Qs 1. हाल ही मे किस राज्य सरकार ने युवा उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए MYUVA योजना शुरू किया?
उत्तर प्रदेश सरकार ने युवा उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए MYUVA योजना शुरू की।
The Uttar Pradesh government launched the MYUVA scheme to empower young entrepreneurs.
CM योगी ने 1,000 करोड़ रुपये के फंड के साथ युवा उद्यमियों को लक्षित करते हुए UI में "MYUVA योजना शुरू की है ।
CM Yogi has launched the "MYUVA scheme" in UP targeting young entrepreneurs with a fund of Rs 1,000 crore.
MYUVA के तहत युवा उद्यमियों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जायेगा।
2. हाल ही में संविधान में गर्भपात का अधिकार शामिल करने वाला पहला देश कौन सा बना?
फ्रांस संविधान में गर्भपात का अधिकार शामिल करने वाला पहला देश बना।
France became the first country to include the right to abortion ir the constitution.
फ्रांस में, संसद के दोनों सदनों के सदस्यों ने देश के 1958 के संविधान में संशोधन के लिए एक विशेष सत्र में मतदान किया।
In France, members of both houses of parliament voted in a special session to amend the country's 1958 constitution.
इनमें से 780 ने पक्ष में और 72 ने विपक्ष में वोट किया। इस संशोधन ने फ्रांस में गर्भपात की स्वतंत्रता सुनिश्चित की है।
Of these, 780 voted in favor and 72 against. This amendment has ensured freedom of abortion in France.
Qs 3. मार्च 2024 मे बिहार का नया मुख्य सचिव किसे बनाया गया?
ब्रजेश मेहरोत्रा को बिहार राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया गया।
Brajesh Mehrotra has been appointed as the new Chief Secretary of Bihar.
वर्तमान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है।
The present Chief Secretary Aamir Subhani has taken voluntary retirement.
ब्रजेश मेहरोत्रा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर थे।
Qs 4. SBI की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में भारत की GDP वृद्धि का अनुमान कितना है?
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने FY24 में भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान 8% बताया।
The State Bank of India (SBI) projected India's GDP growth rate at 8% in FY24.
SBI का यह पूर्वानुमान (NSO द्वारा दिसंबर तिमाही में प्रभावशाली 8.4% की वृद्धि दर्ज करने के बाद आया है।
SBI's forecast comes after NSO reported an impressive 8.4% growth in the December quarter.
• SBI :- स्थापना - 1 जुलाई 1955, मुख्यालय - मुंबई, अध्यक्ष - दिनेश कुमार खारा
Note :-
मूडीज ने कैलेंडर ईयर 2024 के लिये भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 6.8% किया।
Moody's raised India's GDP-growth forecast to 6.8% for the calenda year 2024.
5.हाल ही में ईरान ने कहाँ से 'पार्स 1' उपग्रह को कक्षा में लॉन्च किया?
ईरान ने रूस से 'पार्स 1' उपग्रह को कक्षा में लॉन्च किया।
Iran launches 'Pars 1' satellite into orbit from Russia
कहाँ से - वोस्तोचन कोस्मोड्रोम, रूस से (From the Vostochny Cosmodrome, Russia)
कक्षा की ऊंचाई: 310 miles (500 km)
उद्देश्य: रिमोट सेंसिंग और इमेजिंग, ईरान की स्थलाकृति को स्कैन करने पर केंद्रित
Objective: Remote sensing and imaging, focused on scanning the topography of Iran
Qs 6. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बन गए हैं?
जेफ बेज़ॉस फिर से दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने।
Jeff Bezos again became the richest man in the world.
रिपोर्ट - Bloomberg Billionaires Index.
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में एलन मस्क को पीछे छोड़कर अब पहले नंबर पर Jef Bezos आ गए हैं।
(Jeff Bezos has now come at number one, leaving behind Elon Musk in the world's richest person).
1st - जेफ बेजोस (Amazon, $200.3 Bn)
2nd - एलन मस्क (Tesla, $197.7 billion)
11th - मुकेश अम्बानी ($115 Bn)
12th - गौतम अडानी ($104 Bn)
Os 7. हाल ही मे दिल्ली सरकार ने किस योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 मे 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा की?
दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरु की।
Delhi government launches Mukhyamantri Mahila Samman Yojana.
ये योजना की गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गयी है।
इसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
Under this, eligible women will be provided financial assistance of 1000 every month.
इस योजना के लिये दिल्ली सरकार ने ₹2000 करोड का बजट रखा है।
Qs 8. वर्ष 2024 मे अखिल भारतीय अनुसंधान विद्वान शिखर सम्मेलन (AIRSS) की मेजबानी कौन करेगा?
IIT मद्रास ने अखिल भारतीय अनुसंधान विद्वान शिखर सम्मेलन 2024 की मेजबानी की।
IIT Madras hosted the All India Research Scholar Summit 2024.
आयोजन - 3 से 7 मार्च 2024
ये कार्यक्रम विभिन्न अनुसंधान क्षेत्रों में हाल की प्रगति को प्रदर्शित करने और तलाशने के लिए भारत भर के विभिन्न विषयों से विचार एकत्र करता है।
The programme collects ideas from various disciplines across India to showcase and explore recent advances in various research areas.
All India Research Scholars Summit 2024 विचारों, नवाचार और सहयोग का एक मिश्रण होने का वादा करता है।
Qs 9. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने 'अदिति योजना' का शुभारंभ किया?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'अदिति योजना' की शुरुआत की।
Defense Minister Rajnath Singh launched the 'Aditi Yojana'.
उद्देश्य - रक्षा क्षेत्र में जटिल, नायाब और सामरिक लिहाज से उपयोगी तकनीक विकसित करने वाले स्टार्टअप को बढ़ावा देना.
Objective - To promote startups developing complex, unique and strategically useful technology in the defense sector.
योजना लागत - Rs. 750 crores
Qs 10. हाल ही में फेलेटी टेओ को किस देश का नया प्रधानमंत्री बनाया गया?
तुवालु ने पूर्व अटॉर्नी जनरल फेलेटी टेओ को प्रशांत द्वीप राष्ट्र का नया प्रधान मंत्री चुना।
लगभग 11,200 की आबादी वाला यह द्वीप राष्ट्र, ताइवान के साथ आधिकारिक राजनयिक संबंध बनाए रखने वाले कुछ देशों में से एक बना हुआ है।
तुवालु का ओशिनिया महाद्वीप में स्थित एक द्वीप देश है, इसकी राजधानी फुनाफुटी है।
मुद्रा - ऑस्ट्रेलियाई डॉलर & तुवालुअन डॉलर।





2. हाल ही में संविधान में गर्भपात का अधिकार शामिल करने वाला पहला देश कौन सा बना?






Qs 3. मार्च 2024 मे बिहार का नया मुख्य सचिव किसे बनाया गया?





Qs 4. SBI की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में भारत की GDP वृद्धि का अनुमान कितना है?





Note :-


5.हाल ही में ईरान ने कहाँ से 'पार्स 1' उपग्रह को कक्षा में लॉन्च किया?






Qs 6. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बन गए हैं?





1st - जेफ बेजोस (Amazon, $200.3 Bn)
2nd - एलन मस्क (Tesla, $197.7 billion)
11th - मुकेश अम्बानी ($115 Bn)
12th - गौतम अडानी ($104 Bn)
Os 7. हाल ही मे दिल्ली सरकार ने किस योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 मे 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा की?






Qs 8. वर्ष 2024 मे अखिल भारतीय अनुसंधान विद्वान शिखर सम्मेलन (AIRSS) की मेजबानी कौन करेगा?






Qs 9. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने 'अदिति योजना' का शुभारंभ किया?





Qs 10. हाल ही में फेलेटी टेओ को किस देश का नया प्रधानमंत्री बनाया गया?




ReplyForward |